अनूपपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान तहत गुरूवार को होमगार्ड एवं एसडीईएफआर डिस्ट्रिक्ट कमाडेंट होमगार्ड छत्रपाल सिंह उर्वेदी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित सामतपुर तालाब में तिरंगा ध्वज अनोखे ढंग से लहराया।
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के अंतर्गत होमगार्ड एवं एसडीईएफआर के जवानों ने डिस्ट्रिक्ट कमान्डेन्ट होमगार्ड छत्रपाल सिंह उर्वेदी तथा प्लाटून कमान्डर रामनरेश भवेदी के नेतृत्व में तिरंगा ध्वज के प्रति समर्पण का भाव रख जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित सामतपुर तालाब में तिरंगा ध्वज अनोखे ढंग से लहराया। होमगार्ड एवं एसडीईएफआर के जवान राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत होकर नाव में सवार होकर ध्वज लहराकर देशप्रेम के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया।
होमगार्ड एवं एसडीईएफआर डिस्ट्रिक्ट कमाडेंट होमगार्ड छत्रपाल सिंह उर्वेदी के नेतृत्व में प्लाटून कमांडर रामनरेश भवेदी एवं समस्त स्टाफ के द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर जल में 3 नाव के साथ समस्त स्टाफ सवार हो कर हाथो में तिरंगा को लेकर तालाब में तिरंगा लहराते हुए दिखाई दिए
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी रोतेˈ हुए बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
15 अगस्त 1950 : जब आजाद भारत ने पहली बार देखा तबाही का खौफनाक मंजर, भूकंप ने छीन ली थी हजारों जिंदगियां
महाराष्ट्र के नांदेड़ से लाल किले तक भारत के 'तिरंगे' का सफर
स्वतंत्रता दिवस पर आमिर खान ने फैंस को दिया तोहफा, सिर्फ 50 रुपये में घर बैठे देखें 'सितारे जमीन पर'
राष्ट्रपति ने राष्ट्र की सामूहिक प्रगति और भावी अवसरों पर डाला प्रकाश : पीएम मोदी