Next Story
Newszop

शहर में चौक-चौराहों से निकाले जा रहे होर्डिंग, निगम की कार्रवाई जारी

Send Push

image

धमतरी, 16 अप्रैल . शहर की सुंदरता में ग्रहण बने अवैध होर्डिंग पोस्टर को निकालने का क्रम शुरू हो गया है. नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों के अलावा वार्डों की गलियों में गैर कानूनी तरीके से लगाए गए होर्डिंग पोस्टर को निकाला जा रहा है. लोगों ने निगम के इस कार्य की सराहना की है. जानकारी के अनुसार नगर निगम धमतरी ने 29 स्थानों का चयन किया है जहां पर होर्डिंग्स और बड़े बैनर लगे हैं, इसमें से केवल दो ही वैध हैं, बाकी अवैध हैं. इसे निकाला जा रहा है.

नगर निगम क्षेत्र में लगाए गए कई होर्डिंग पोस्टर तो ऐसे हैं जो राष्ट्रीय राजमार्ग के बीचो-बीच लगा दिए गए जिससे सामने आने वाले वाहन चालकों को भी सामने की सड़क दिखाई नहीं देती. लोगों की शिकायतों पर गंभीरता से अमल करते हुए नगर निगम ने यह अभियान शुरू किया है. इसके तहत अवैध होर्डिंग पोस्टर को निकाला जा रहा है, साथ ही जिम्मेदारों को निर्देशित भी किया जा रहा है कि फिर से पोस्टर दिखाई दिए तो संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी. शहर की खूबसूरती और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम धमतरी द्वारा अवैध होर्डिंग्स और विज्ञापन बोर्ड के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. विशेष अभियान के तहत निगम की टीम ने घड़ी चौक से अर्जुनी चौक तक दर्जनों बड़े होर्डिंग्स, बैनर और फ्लेक्स हटाए. इस दौरान सार्वजनिक स्थलों, मुख्य मार्गों और चौराहों से सैकड़ों अनधिकृत विज्ञापन सामग्रियों को हटाया गया.

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि, पूर्व में कई बार चेतावनी और नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कुछ व्यापारियों और संस्थानों ने नियमों की अनदेखी करते हुए बिना अनुमति के बोर्ड लगा दिए थे. इससे शहर की स्वच्छता पर असर पड़ रहा था, साथ ही यह यातायात के लिए भी जोखिमपूर्ण हो गया था. लगातार मिल रही शिकायतों और निरीक्षण के बाद निगम ने यह अभियान चलाया. निगम आयुक्त प्रिया गोयल, उपायुक्त पीसी सार्वा ने आमजनों से अपील की है कि वे विज्ञापन के लिए तय प्रक्रिया और नियमों का पालन करें. इस संबंध में नगर निगम धमतरी आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बिना अनुमति किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री लगाना गैर कानूनी है. अगर ऐसा करते कोई पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिन लोगों ने होर्डिंग्स और बड़े बैनर लगाए हैं, उन्हें पहले ही नोटिस दी जा चुकी है.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now