Next Story
Newszop

पहलगाम की घटना पर आतंकियों को ऐसी सज़ा दी जाए जिससे रूह कांप जाए : सुनीता गुप्ता

Send Push

वैश्य समाज महिला इकाई ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकी घटना के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

मुरादाबाद, 27 अप्रैल . वैश्य समाज उत्तर प्रदेश की महिला जिला इकाई ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दाेष हिंदुओं की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. प्रदेश संगठन मंत्री सुनीता गुप्ता ने कहा कि पहलगाम की घटना पर आतंकियों को ऐसी सजा दी जाए जिससे उनकी रूह कांप जाए और पाकिस्तान को भी सबक मिल जाए.

सुनीता गुप्ता ने आगे बताया कि वह संस्था संस्थापक प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भैया के आह्वान पर वैश्य समाज की सभी जिला इकाइयों ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में आतंकियों का शिकार हुए मृत्यु की शांति की प्रार्थना की.

जिला महामंत्री श्रेया गुप्ता ने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि आतंकियों को इस जघन्य अपराधों के लिए कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए, जिससे की कभी भी कोई निर्ममता करने से पहले एक बार नहीं बल्कि सौ बार ज़रूर सोचे.

इस दौरान जिला अध्यक्ष शुभी रस्तोगी, महामंत्री श्रेया गुप्ता, उपाध्यक्ष भावना गुप्ता, सोना गुप्ता, शैफाली रस्तोगी,मिलन गुप्ता, नीलम रस्तोगी, आरती, सुरजीत विकल, एकता,नीलम, मनवा, अपेक्षा, ऋतु, रश्मि आदि उपस्थित रहीं.

——————

/ निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now