रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) राजधानी रांची में हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन की ओर से हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचईसी) के श्रमिक आंदोलन के पुरोधा और मजदूर नेता राणा संग्राम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान, सैकड़ों मजदूर कर्मियों, कामगार और अधिकारी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक) के महामंत्री लीलाधर सिंह ने की। यूनियन पदाधिकारियों की सहमति से ही यूनियन कार्यालय का नाम अब स्व. राणा संग्राम सिंह स्मृति भवन रखा जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि संग्राम सिंह ने जीवनभर मजदूरों और कर्मचारियों की आवाज को मजबूती से उठाया। उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी रहेगा।
सभा में मुख्य अतिथि हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि राणा संग्राम सिंह ने श्रमिक हितों की रक्षा के लिए जो आंदोलन छेड़ा था, उनके प्रयासों के वजह से ही मजदूरों को आज सम्मान और अधिकार मिला है। उनके संघर्ष को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर गोमिया एक्सप्लोसिव फैक्ट्री से संतोष के नेतृत्व में 15 कामगार, एलआईसी के 19 कर्मचारी, बैंक पदाधिकारी तथा पतरातू से सुरेश कुमार सिंह, कन्हैया, उपेंद्र बाबू, सरजू सिंह और संजय सिंह तथा यूनियन के भोला साव, गिरीश कुमार चौहान, दिलीप कुमार, राजेन्द्र कान्त महतो, राममोहन बैठा, खुर्शीद आलम सहित बड़ी संख्या में यूनियन सदस्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
टैक्स बचत के लिए 10 बेहतरीन निवेश विकल्प: जानें रिटर्न और लॉक-इन अवधि
अमीनाबाद में लगी स्मार्ट चौपाल, स्मार्ट मीटर से जुड़ी शंकाओं का किया समाधान
हम सबको स्वदेशी संकल्प से देश की आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी है : सुरेंद्र मैथानी
एक भूल से लड़के की लग गई 'लॉटरी,` विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के आने लगे कॉल
16 साल की लड़की को लग गई गलत` लत रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से पिता पहुंचा थाने मामला जान पुलिस भी दंग