कोटा, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . पीपल्दा तहसील के इटावा कस्बे में Saturday सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल वैन और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए. हादसे में 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए, जबकि इलाज के दौरान दो छात्राओं चौथी कक्षा की पारुल और दसवीं में पढ़ने वाली तनु नागर की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और वैन में फंसे बच्चों को निकालकर इटावा अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल सात बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया है. अन्य बच्चों का इलाज इटावा के उपजिला अस्पताल में जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इटावा के गेता रोड स्थित 132 केवी जीएसएस के पास हुआ. वैन में सवार बच्चे स्कूल ऑफ जॉय एंड हैप्पीनेस जा रहे थे. रास्ते में अचानक वैन का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई और पलट गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कई बच्चे वैन से करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरे. मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बाहर निकालने में मदद की.
डीएसपी शुभम जोशी ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिकता के साथ इलाज कराया जा रहा है और हादसे के कारणों की जांच जारी है. बोलेरो में सवार दो लोग भी हादसे में घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like

पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा में भोपाल से उज्जैन आए श्रद्धालु

म.प्र. का स्थापना दिवस: सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

उज्जैनः फरार इनामी बदमाश ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

जरूरतमंद परिवारों के लिए जीवन रेखा है खाद्य सुरक्षा अधिनियम : उपायुक्त

बिहार: दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाहुबली अनंत सिंह को किया गिरफ्तार





