अनूपपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में sunday -Monday की रात्रि नगर में पुराने स्टेट बैंक के सामने स्थित पंडाल के पास मांस का टुकड़ा और हड्डियां सड़क पर फेक जाने के बाद माहौल काफी तनाव पूर्ण हो गया. मामले की शिकायत धार्मिक संगठनों ने थाना प्रभारी से करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की, इसके पश्चात पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खेगाला तो पाया तो एक स्थानीय व्यापारी के कर्मचारी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.
ज्ञात हो कि पॉलिथीन के अंदर मांस के टुकड़े होने के कारण पंडाल के सामने सड़क पर कुत्ते उसे फैला रहे थे जिसका वीडियो Monday को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. जिस पर नगर के धार्मिक संगठनों एवं समिति सदस्यों ने पूरे मामले में जांच की मांग करते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा. Superintendent of Police मोती उर रहमान के निर्देशन में थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला टीम सहित घटना स्थल पहुंच कर आसपास लगे कैमरा एवं व्यापारियों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि पंडाल के सामने ही रहने वाले एक स्थानीय व्यापारी के कर्मचारी की लापरवाही से डस्टबीन के माध्यम से फेंके गए कचड़े के साथ पन्नी के अंदर मांस का पीस रहा जिसे कुत्तों ने सड़क पर फैला दिया था.
Monday को आधा दर्जन से ज्यादा कैमरा की छानबीन के दौरान पूरी सच्चाई सामने आ सकी. आरोपी कर्मचारी रेहान मंसूरी पुत्र यूसुफ निवासी पतेरा टोला की लापरवाही से नगर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने लगा. पुलिस ने मामले में आरोपी कर्मचारी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की.
थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ल ने सभी नगर वासियों से नवरात्र त्यौहार के दौरान शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है एवं सोशल मीडिया में अफवाह एवं भ्रामक खबरों से भी सावधान रहने की बात कही. कोई भी सोशल मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट ना करें मामले की जानकारी तत्काल पुलिस दे. दशहरे तक नगर की सभी मांस की दुकान भी बंद करवाई जा रही है.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
मजदूरों के लिए खुशखबरी! लेबर कार्ड योजना 2025 में मिलेंगे ₹18,000, जानें कैसे उठाएं लाभ
धरती की तरफ आ सकता है 'छिपा हुआ खतरा', बड़ा एस्टेरॉयड पृथ्वी पर मचा देगा तबाही!!
पीएम किसान 21वीं किस्त: अब आएगा किसानों के लिए दिवाली का बड़ा तोहफा!
दिवाली पर अपनी कार की सुरक्षा कैसे करें: उपयोगी टिप्स
'भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र पर हमला है', कोलंबिया में बोले राहुल गांधी