रांची, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य के छह जिलों में 13 जुलाई को भारी बारिश होने की आशंका है।
इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
राज्य के जिन जिलों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है उनमें दक्षिणी-पश्चिमी जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, कोडरमा और लोहरदगा शामिल है।
वहीं, राज्य के चार-पांच जिलों को छोड़कर शेष सभी 19 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो रही है।
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश पूर्वी शिव भूमि के घाटशिला में 158.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं इस दौरान रांची में 79.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में एक जून से 10 जुलाई तक 285.6 के मुकाबले 482.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य से 69 मिमी अधिक बारिश है।
वहीं , रांची और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को तड़के सुबह से ही बारिश होती रही। बारिश दिनभर रुक-रुक कर हुई। रांची में अधिकतम तापमान 25.6, जमशेदपुर में 29.5, डालटेनगंज में 27.8, बोकारो में 28.1 और चाईबासा में तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, जवाबी कार्रवाई पर टैरिफ में वृद्धि की चेतावनी भी दी
सीएम धामी के पास सेना के मेजर की पहुंची शिकायत, मुख्यमंत्री ने फोन उठाया और...
गौतम अदाणी ने उद्यमियों से भारत का पहला एआई-पावर्ड स्पाइनल डायग्नोस्टिक प्लेटफॉर्म बनाने का किया आग्रह
अभिनय के साथ संगीत में भी शुभांगी अत्रे की रुचि, बोलीं- 'मेरी आत्मा में बसा है यह'
कांगो में हैजा का प्रकोप 'गंभीर दौर' में पहुंचा, सरकार अलर्ट