– इंदौर, उज्जैन, भोपाल, देवास, बुदनी और शाहगंज को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, जबलपुर-ग्वालियर को मिलेगा मिनिस्ट्रियल अवार्ड
भोपाल, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली में 17 जुलाई को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में मध्य प्रदेश के 8 शहरों इन्दौर, उज्जैन, बुदनी, भोपाल, देवास, शाहगंज, जबलपुर एवं ग्वालियर को उनके उत्कृष्ट स्वच्छता प्रयासों के लिए विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के विजेता शहरों के गौरवशाली पलों के साक्षी बनने के लिये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू उपस्थित रहेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बुधवार को बताया कि मप्र के इन 8 शहरों ने स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। यह सम्मान उनके सतत प्रयासों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी का परिणाम है। प्रदेश के इन्दौर, उज्जैन एवं बुदनी को सुपर स्वच्छ लीग श्रेणी, भोपाल, देवास और शाहगंज को राष्ट्रपति पुरस्कार, जबलपुर को विशेष श्रेणी एवं ग्वालियर को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग और खुले में शौच से मुक्त शहरों की श्रेणियों (ओडीएफ प्लस प्लस, वॉटर प्लस) के परिणाम भी इसी दिन जारी किए जाएंगे।
इस वर्ष का सर्वेक्षण “रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल” की थीम पर आधारित था। इसमें शहरी स्वच्छता और सेवा स्तर का आंकलन करने के लिए एक सजग, संरचित दृष्टिकोण अपनाया गया है, जिसमें 54 संकेतकों सहित 10 सुपरिभाषित मापदंडों पर शहरों में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन के आधार पर लगभग 3 हजार से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा 45 दिनों तक देशभर के लगभग 4500 से अधिक शहरों के प्रत्येक वार्ड का गहन निरीक्षण किया गया। स्वच्छता के विभिन्न मापदण्डों में समावेशिता, पारदर्शिता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता सहित 11 लाख से अधिक घरों का मूल्यांकन किया गया। यह राष्ट्रीय स्तर पर शहरी जीवन और स्वच्छता के मायने को समझने के लिए एक व्यापक और दूरगामी दृष्टिकोण को दर्शाता है। वर्ष-2024 के स्वच्छ सर्वेक्षण के मूल्यांकन में लगभग 14 करोड़ देशवासियों द्वारा प्रत्यक्ष संवाद, स्वच्छता ऐप, माईगव और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना फीडबैक भी दिया गया।
आठ शहरों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी विजेता शहरों को बधाई दी है। उन्होने अपने संदेश में इस उपलब्धि के लिए सभी सफाई मित्रों, नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों, कर्मचारियों, अधिकारियों और सभी सहयोगियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता का जो संकल्प लिया है, उसमें मध्य प्रदेश कदम से कदम मिलाकर चल रहा है।’’
समारोह में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, भोपाल महापौर मालती राय, ग्वालियर महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह और देवास महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल अपनी टीम के साथ भाग ले रहे हैं। इनके साथ बुदनी नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता अर्जुन मालवीय एवं शाहगंज अध्यक्ष सोनम भार्गव भी अपने टीम सदस्यों के साथ पुरस्कार समारोह में उपस्थित रहेंगी। नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे, मिशन संचालक डॉ. परीक्षित झाड़े, नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के साथ इस समारोह में शामिल हो रहे हैं। इस आयोजन में अधिकारी, कर्मचारी, जन-प्रतिनिधि, स्वच्छता सहयोगियों और सफाई मित्रों सहित 100 से अधिक सदस्यों का प्रतिनिधि मण्डल मध्य प्रदेश का नेतृत्त्व करेगा।——————————–
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
हर बार पेट दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है आईबीएस
Putrada Ekadashi 2025: जाने कब हैं इस साल पुत्रदा एकादशी, भगवान की पूजा करने से मिलेगा आपको ये लाभ
गुरुवार को आएगा Wipro का Q1 Results; उम्मीदों पर खरे उतरेंगे या करेंगे निराश? जानें ब्रोकरेज के अनुमान
धरती के गर्भ में छिपा था भोलेनाथ का चमत्कार, खुदाई के दौरान राजस्थान के इस जिले में निकला हजारों साल पुराना शिवलिंग
एनसीईआरटी की किताब में मुस्लिम शासकों के चित्रण पर विवाद, जानिए कैसे देख रहे हैं इतिहासकार