Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश के 19 धार्मिक नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज से लागू होगी शराबबंदी

Send Push

भोपाल, 1 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा को अमल में लाते हुए राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश के 19 धार्मिक नगरों एवं ग्राम पंचायतों में आज (एक अप्रैल) से शराबबंदी लागू कर दी गई है. इनमें एक नगर निगम, छह नगर पालिका, छह नगर परिषद और छह ग्राम पंचायतें शामिल हैं.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नशामुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. जिन प्रमुख पवित्र नगरों में शराबबंदी लागू की जा रही है, उनमें बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन, प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक, महेश्वर, ओरछा रामराजा मंदिर क्षेत्र, ओंकारेश्वर, मंडला में सतधारा क्षेत्र, मुलताई में ताप्ती उद्गम क्षेत्र, पीतांबरा देवीपीठ दतिया, जबलपुर भेड़ाघाट क्षेत्र, चित्रकूट, मैहर, सलकनपुर, सांची, मंडलेश्वर, वान्द्रावान, खजुराहो, नलखेड़ा, पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र मंदसौर, बरमान घाट और पन्ना शामिल हैं. आज से इन सभी क्षेत्र में पूर्ण शराब बंदी रहेगी.

उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में काल भैरव मंदिर में प्राचीन समय से बाबा के दर्शन में मदिरा का भोग लगाने की परंपरा है. मंदिर परिसर की दुकान भी बंद होगी. अब भक्तों को भोग लगाने के लिए बाहर से शराब लेकर आना होगा.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now