जलपाईगुड़ी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर बंगाल में हो रही मूसलाधार बरसात के कारण मंगलवार रात जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के साहू डांगी के पाघालुपाड़ा इलाके में मिट्टी की दीवार ढहने से घर में सो रहे भाई–बहन की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मधुमिता मोदक (03) और देवायन मोदक (डेढ़ वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों अपने माता–पिता के साथ टिन की छत वाले मिट्टी के मकान में सो रहे थे। उसी दौरान पास में बने पड़ोसी मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी और बच्चे मलबे में दब गए। तेज बारिश और रात के अंधेरे में स्थानीय लोग किसी तरह मलबा हटाकर उन्हें बाहर लाए, लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था।
जलगाईगुड़ी जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यहां लाल अलर्ट जारी किया था। मंगलवार को भी दिनभर झमाझम बारिश होती रही, जिससे जमीन नमी से भर चुकी थी और मिट्टी के बने ढांचे कमजोर हो गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
निम्न दबाव का असर : दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश, उत्तर बंगाल में भी अलर्ट
मजेदार जोक्स: आप मुझसे गुस्सा क्यों हैं?
शान से जीने के लिए इन तीन कामों मेंˈ बनो बेशर्म हमेशा खुश और सफल रहने के मंत्र
Video viral: एक्सरसाइज के बाद जिम में युवक हुआ बेहोश, फिर उपर से गिरी लड़की की भारी रैक, वीडियो देख हो जाएंगे आप....
1972 ओलंपिक पदक विजेता वेस पेस का निधन, ममता बनर्जी ने जताया दुख