राजगढ़, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कालीसिंध नदी के पुराने पुल से एक कार नदी में गिर गई, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन कार से कोई व्यक्ति नही मिला है वहीं कार मालिक की पहचान हो गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार कालीसिंध नदी के बिना मुंडेर के पुराने पुल से कार क्रमांक एमपी 04 सीके 3378 तेज बहाव में पलट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा तेज बहाव में बहती कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला, जिसमें कोई व्यक्ति नही निकला।बताया गया है कि कार संडावता निवासी जनपद पंचायत सदस्य महेश सोनी की है, जिसे उसका 28 वर्षीय बेटा विशाल सुबह इंदौर जाने के लिए लेकर निकला था। कार में कोई सवारी नही मिलने के कारण पुलिस जांच कर रही है।
घटना की खबर लगते ही राज्यमंत्री गौतम टेटवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों की मदद से कार को निकाला गया है, जिसका आगे का कांच फूटा था साथ ही दोनों गेट खुले हुए मिले। पुलिस ने दस्तावेजों के आधार कार मालिक को सूचना दी। परिजनों की शिकायत पर थाना में युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस कार चालक विशाल को खोजने के प्रयास में लगी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
एक नदी, दो बांध, तीन देश और अधर में लटकी लाखों ज़िंदगियाँ- ग्राउंड रिपोर्ट
KCL 2025: केरल क्रिकेट लीग में हुआ मैथ्यूज वाला कांड, संजू सैमसन का साथी बिना गेंद खेले पवेलियन जाना पड़ा
वो जोड़ी, जिसके नाम टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
बिहार में पढ़ाई, कमाई, सिंचाई की हालत बदतर: तेजस्वी यादव
शी चिनफिंग ने चीन-रूस मित्रता, शांति व विकास समिति के 15वें सत्र को बधाई संदेश भेजा