अगली ख़बर
Newszop

चोरी का सोना गलाने में माहिर हैं बाजीराव और मिथुन

Send Push

रामगढ़, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . चोरी का सोना गलाने में शहर के लोहार टोला में दुकान संचालक बाजीराव माली उस्ताद है. वह पिछले कई वर्षों से चोरों से औने पौने दाम पर सोना खरीदता रहा है. जिले की पुलिस के अलावा दूसरे जिले की पुलिस भी चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करते हुए उसके दरवाजे पर दस्तक देती रही है. लेकिन विडंबना यह है कि पुलिस उसे जेल भेजने का प्रयास करती है तो बाजीराव अपना दांव चल देता है और वह साक्ष्‍य के अभाव में वह अक्सर पुलिस के शिकंजे बच निकलता है.

पुलिस के अनुसार चोरी का सोना जैसे ही बाजीराव माली तक पहुंचता है, वह उसका स्‍वरूप बदल देता है.

चितरपुर चट्टी बाजार स्थित केपी ज्वेलर्स के मालिक मिथुन सोनी और रामगढ़ के बाजीराव के पुराने संबंध हैं. मिथुन सोनी को सस्ते में सोना उपलब्ध कराने का काम बाजीराव ही करता रहा है. हजारीबाग जिले में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात का सारा माल रामगढ़ जिले में खपाया गया. इस सिंडिकेट के कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

चला रहा चोरी का सिंडिकेट

बाजीराव माली मूल रूप से Maharashtra का रहने वाला है. सांगली जिले के तासगांव का रहने वाला बाजीराव रामगढ़ में वर्षों से रह रहा है. यहां के सर्राफा बाजार से वह पूरी तरह से है और उसका संपर्क बड़े जेवर व्यापारियों से हो गया. अपने इसी संपर्क का फायदा उठाकर वह चोरी का माल खपाता है.

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें