रायपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश भी होगी। मौसम विभाग की तरफ से रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
प्रदेश के सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में मंगलवार रात जमकर हुई आंधी-बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसकी वजह से बिजली आपूर्ति में बाधा हुई और 7 से 8 घंटे आधे शहर में अँधेरा छाया रहा। बलरामपुर जिले में भी कई जगहों पर जमकर बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज आंधी-तूफ़ान के साथ भारी बारिश होगी। बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों में बंगाल में बन रहे लो प्रेशर की वजह से जमकर बारिश होने की चेतावनी दी गई है । प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यक कारण के खुले स्थानों पर न जाएं।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
राहुल गांधी बोले- मेरी जान को खतरा; अदालत से की अतिरिक्त सुरक्षा की मांग!
रोज खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने सेˈ शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
Asia Cup: एशिया कप के लिए भारतीय टी20 टीम में जगह बना पाएंगे शुभमन गिल, उपकप्तान बनाए जाने की चर्चा भी तेज
गौतम भाई बहुत ही जुनूनी हैं, मुझसे कहा कि…आकाशदीप ने हेड कोच को लेकर कही बड़ी बात
पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे हैंˈ परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम