Next Story
Newszop

रांची में आरपीएफ ने शराब के साथ एक आरोपित को किया गिरफ्तार

Send Push

रांची, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गुरुवार को अवैध शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 30 लीटर शराब बरामद किया गया है।

एसआई सूरज पांडेय ने बताया कि आज आरपीएफ फ्लाइंग टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत रांची रेलवे स्टेशन और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या-01 पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में एक ग्रे रंग के ट्रॉली बैग और एक काले रंग के पीठू बैग के साथ खड़ा पाया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि दोनों बैग उसी के हैं और इनमें शराब रखी हुई है। तलाशी लेने पर अलग-अलग ब्रांड के अवैध 30 लीटर शराब बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपित का नाम चिन्टू कुमार बताया गया। वह बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है।आरोपित ने स्वीकार किया कि वह ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से बिहार जा रहा था तथा इन शराब की बोतलों को ज्यादा दाम पर बेचने की मंशा रखता था।

बरामद शराब को गवाहों की उपस्थिति में एएसआई अनिल कुमार ने जब्त किया । आरोपित को आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया। जब्त शराब और आरोपित को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now