Next Story
Newszop

सोनीपत: चावल फैक्ट्री में आग, चार घंटे चला रेस्क्यू

Send Push

सोनीपत, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के कामी रोड पर स्थित एस

एन जे चावल फैक्ट्री में बुधवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी

मच गई।

फैक्ट्री से उठती आग की ऊंची लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं। सूचना मिलते ही पुलिस

और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर

काबू पाया गया।

गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि

नहीं हुई। फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

फिर भी आग से भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के

अनुसार, देर रात अचानक फैक्ट्री में आग लगते ही वहां हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस और

फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर सदर थाना पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग की आधा

दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने

आया है कि आग की शुरुआत फैक्ट्री में रखे बारदाने से हुई, जिससे आग ने तेजी से फैलाव

लिया। समय रहते फायर ब्रिगेड के पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया और आग को आसपास के क्षेत्र

में फैलने से रोक लिया गया।

सदर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह

ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और हालात को संभाला। किसी के

घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल फैक्ट्री में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है

और मामले की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now