प्रयागराज, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को पीडीए ने जेसीबी लगाकर 53 बीघे जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया । यह जानकारी पीडीए जोन 5 के जोनल अधिकारी कुलदीप चौहान ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को जोन 5 एवं उप जोन 5 ए के क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। झूंसी के उस्तापुर महमूदाबाद गांव में लगभग 10 बीघा जमीन पर बऊवा यादव एवं उसके अन्य साथी अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। जिसे जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। इसी तरह प्राची गौशाला के पश्चिम अरुणेंद्र कुमार यादव लगभग 15 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग करके निर्माण करा रहा था। जिसे जेसीबी लगाकर जमींदोज कर दिया गया। इसी क्रम में झूंसी के चमनगंज गांव के पीछे जिराती मदन के पास लगभग 16 बीघा जमीन पर बाबा यादव एवं अन्य लोग अवैध प्लाटिंग कर रहे थे । जिसे पीडीए की प्रवर्तन टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर अवैध प्लाटिंग को जमींदोज कर दिया गया। झूंसी में चुम्बक फैक्ट्री के पीछे लगभग 12 बीघा जमीन पर तहजीब और उसके साथी अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। जिसे पीडीए के प्रवर्तन टीम ने जेसीबी लगाकर जमींदोज कर दिया। इस तरह कुल 53 बीघे जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को जमींदोज किया गया और चेतावनी दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
बिहार में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने घेरकर मारा, कई थानों की पुलिस पहुंची
कांवड़ पर थूकने के बाद बवाल, कांवड़ियों ने जमकर काटा हंगामा
डायन बताकर 5 लोगों की पीट-पीटकर ली जानः घर से डेढ़ किमी दूर ले जाकर जलाईं लाशें
सौरव गांगुली आज मना रहे अपना 53वां जन्मदिन, क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद भी इतनी संपत्ति के मालिक
पंखे के नीचे नहीं, बल्कि फैन पर ही टांग दिए गीले लत्ते, बारिश में फटाफट कपड़े सुखाने का धांसू हैक हुआ वायरल