भोपाल, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय प्रवास के तीसरे दिन शनिवार को अशोक नगर और गुना जिले के भ्रमण पर रहेगें। वे यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे और ग्रामीणों से संवाद करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शाम चार बजे तक अशोकनगर जिले के भ्रमण पर रहेंगे और इसके बाद शाम 04:30 बजे गुना जिले के बजरंग पहुंचेगे, जहां पीएम श्री नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें। इसके पश्चात शाम 06 बजे से शाम 07:30 बजे तक गुना में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पश्चात सर्किट हाऊस गुना में रात्रि विश्राम करेगें।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अगले दिन रविवार, 24 अगस्त को 10:15 बजे से सर्किट हाउस गुना से प्रस्थान कर प्रात: 11:45 बजे बमोरी और फतेहगढ में बाढ़ प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण पश्चात सिंधिया फतेहगढ़ से दोपहर 03 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
26 KMPL माइलेज और 6 एयरबैग्स के साथ आ रही नई MPV, फैमिली के लिए होगी परफेक्ट
विराट, रोहित और धोनी से IPL में बैट क्यों मांगते हैं Rinku Singh? सबसे बड़ी वज़ह का खुद रिंकू ने किया खुलासा
Swift vs Nios: 2025 का अल्टीमेट कंपेरिजन, जानें किसे खरीदना होगा फायदेमंद!
गाजियाबाद के हज हाउस में अब गूंजेगी 'शहनाई'... 52 करोड़ की लागत से निर्माण, जर्जर हुई स्थिति तो ये निर्णय
पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे दानिश के खिलाफ गैगेस्टर की कार्यवाही रद्द