भागलपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के बौद्ध विहार कॉलोनी के रहने वाले सुधांशु शेखर बीते 25 जून से लापता हैं। परिजन के अनुसार सुधांशु 25 जून को दोपहर करीब 12:30 बजे किसी काम से घर से निकले थे लेकिन इसके बाद वे वापस घर नहीं लौटे। परिजन ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिजन ने लापता होने की सूचना कहलगांव थाना को दी थी लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। इससे परेशान होकर सुधांशु की मां हेमलता सिंह और पत्नी प्रियंका कुमारी ने शनिवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा को आवेदन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई है।
हेमलता सिंह और प्रियंका कुमारी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहलगांव थाना केवल यह कहती है कि हम काम कर रहे हैं। लेकिन अगर पुलिस सच में सक्रिय होती तो आज हमारा बेटा हमारे पास होता। हमें किसी अनहोनी की आशंका है। लापता सुधांशु शेखर कहलगांव के पकड़तल्ला स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। परिजनों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द सुधांशु की तलाश में तेजी लाए और कोई ठोस कार्रवाई करे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
एजबेस्टन टेस्ट: शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
अंग्रेजी में फॉर्म वाली शिकायत EC तक पहुंची, बिहार में बड़े पैमाने पर चल रहा वोटर लिस्ट का काम
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
Bihar : मतदाता पुनरीक्षण पर भड़कीं राबड़ी देवी, बोलीं- निर्वाचन अधिकारियों को दस्तावेज न दिखाएं
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम