उदयपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि देश डिजिटल क्रांति के दौर से गुजर रहा है, गांव से लेकर शहर तक हर व्यक्ति तकनीक से जुड़ चुका है, लेकिन इसके साथ ही सतर्क रहना भी बेहद जरूरी है, खासकर वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचना चाहिए. उन्होंने यह बात Saturday को उदयपुर में आयोजित आरबीआई के ‘आपकी पूंजी-आपका अधिकार’ कार्यक्रम में कही.
मल्होत्रा ने कहा कि वर्षों पहले जब उन्होंने सरकारी सेवा जॉइन की थी, तब किसी भी आयोजन में महिलाओं की भागीदारी बहुत कम रहती थी. हमारे समय में अधिकारी बनने वाली महिलाओं की संख्या लगभग 6 से 7 प्रतिशत थी, लेकिन आज यह बढ़कर 33 से 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है. यहां कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद हैं, यह देखकर बहुत खुशी होती है कि महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि उदयपुर की संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी सहित बैंकिंग क्षेत्र में भी महिलाएं अग्रणी भूमिका निभा रही हैं.
उन्होंने कहा कि आज देश में लगभग हर नागरिक का बैंक खाता है और अधिकांश लोग डिजिटल बैंकिंग से जुड़े हुए हैं, लेकिन डिजिटल साक्षरता के साथ डिजिटल सुरक्षा की जानकारी भी उतनी ही आवश्यक है. पुराने बैंक खातों की ई-केवाईसी करवाएं, किसी अनजान कॉल या लिंक पर विश्वास न करें, साइबर धोखाधड़ी बढ़ रही है और इससे बचाव ही समाधान है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन्हें पंचायत स्तर तक पहुंचकर ग्राहकों का मार्गदर्शन करना चाहिए.
समाज से गहरा जुड़ाव बताते हुए मल्होत्रा ने कहा कि उन्होंने अपने सेवा काल के दौरान उदयपुर में भी कार्य किया है और Rajasthan में पोस्टिंग के दौरान सभी में उदयपुर एक पसंदीदा जिला रहा है. उदयपुर से मेरा विशेष लगाव है और आरबीआई में आने के बाद Rajasthan का पहला दौरा उदयपुर ही होना मेरे लिए सुखद है.
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि उदयपुर जिले के 2,86,243 बैंक खातों में जमा 101.47 करोड़ रुपये लंबे समय से बिना दावा किए पड़े थे. आरबीआई की पहल पर ‘आपकी पूंजी-आपका अधिकार’ अभियान के माध्यम से इन राशियों को सही वारिसों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस राशि को बैंकिंग भाषा में अनक्लेम्ड डिपॉजिट कहा जाता है. आरबीआई Rajasthan के उप महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग, बैंक अधिकारी और महिलाएं उपस्थित थीं. इस अवसर पर डिजिटल बैंकिंग, उपभोक्ता अधिकार, साइबर सुरक्षा तथा अनक्लेम्ड डिपॉजिट से संबंधित मार्गदर्शन दिया गया.
उदयपुर प्रवास के दौरान विद्युत निगम के इंजीनियरों ने भी होटल मेरियट में आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा का स्वागत किया. इस दौरान अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के संभागीय मुख्य अभियंता आई.आर. मीणा, अधीक्षण अभियंता के.आर. मीणा, Indian मजदूर संघ के अमर सिंह सांखला सहित इंजीनियर एवं अधिकारी उपस्थित रहे.
उल्लेखनीय है कि मल्होत्रा पूर्व में Rajasthan के प्रमुख सचिव ऊर्जा और Rajasthan राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं.
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने डिजिटल वित्तीय प्रणाली को सुरक्षित बनाने, अनक्लेम्ड जमा राशि वास्तविक लाभार्थियों को लौटाने और नागरिकों में साइबर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like

Bihar Election 2025: 17..15..20.. तीन दिन में 52 चुनावी सभा, पहले फेज के रण से पहले तूफानी मोड में तेजस्वी

आपत्ति एसआईआर पर नहीं, बल्कि उसकी टाइमिंग पर है: आजम खान

रांची में चावल की बोरियों के बीच तस्करी कर ले जाई जा रही 13400 बोतल कफ सिरप जब्त, एक गिरफ्तार

15 साल के लड़के ने बड़े भाई की हत्या की, प्रेग्नेंट भाभी संग रेप कर उसे भी मार डाला!

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की अच्छी शुरुआत





