Next Story
Newszop

बहू की हत्या कर आरोपित ससुर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Send Push

शाहजहांपुर, 16 अप्रैल . कांट थाना क्षेत्र में ससुर ने पुत्र वधू की हत्या के बाद फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली. वारदात के बाद से फरार आरोपित का शव गांव से कुछ दूर एक पेड़ से लटका मिला है. पुलिस ने शवाें को पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच कर रही है.

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि हटीपुर कुर्रिया निवासी सुमित्रा (30) की मंगलवार रात घरेलू विवाद के बाद ससुर राजपाल ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. घटना

के बाद आराेपित ससुरा फरार हो गया. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने सुमित्रा का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा देख पुलिस काे सूचना दी. माैके पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन ने ग्रामीणों से घटना की जानकरी करते हुए जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक ने ससुर राजपाल की

गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया था. पुलिस आराेपित काे तलाश कर रही थी कि इस बीच ग्रामीणों ने आरोपित राजपाल (70) का शव गांव से कुछ दूर एक आम के पेड़ से फंदे के सहारे लटका देखा. इस जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की.

———————-

/ अमित कुमार शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now