Next Story
Newszop

जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली

Send Push

भागलपुर, 01 मई . जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहजांगी नवटोलिया छोटी बादरपुर गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद में बड़े भाई ने ही अपने सगे छोटे भाई को गोली मार दी.

इस घटना में साहजांगी बादरपुर छोटी बादरपुर पूर्व के रहने वाले महादेव मंडल के 23 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार घायल हो गए. बिट्टू कुमार को उसके बड़े भाई मंगल मंडल ने गोली मारी है. बिट्टू कुमार को पेट के नीचे एक गोली लगी है. जिसका इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में चल रहा है. बिट्टू को गोली लगते ही उसके मंझले भाई गुरुदेव मंडल ने तत्परता दिखाते हुए उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया. वहीं आरोपी बड़ा भाई मंगल वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है.

घटना की सूचना मिलते ही मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम पूछताछ के लिए मायागंज अस्पताल पहुंची है. हालांकि अभी तक इस घटना को लेकर किसी तरह का आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. घायल की पत्नी प्रीति देवी ने बताया कि अक्सर दोनों भाई में झगड़ा होता रहता था. मैं अपने पति को बार-बार समझती थी कि उनसे मत उलझिए. वह हर समय अपने साथ हथियार रखता है. कभी भी कुछ कर सकता है. लेकिन आज मेरे पति को गोली मार ही दिया.

घायल की मंझली भाभी पूजा देवी ने बताया कि जमीनी विवाद एवं छोटे-छोटे विवाद को लेकर मंगल बार-बार सबों को डराया धमकाया करता था. आज सुबह बगीचा से घूम कर आया और दोनों भाई में कुछ नोक झोक हुई. फिर बड़े भाई मंगल ने बिट्टू कुमार मंडल को सीधे पेट में गोली मार दी. फिलहाल घायल बिट्टू कुमार की स्थिति ठीक नहीं है. उसे इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए रखा गया है.

—————

/ बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now