मुंबई, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने Maharashtra के मुंबई एयरपोर्ट पर 7.95 किलोग्राम कोकीन के साथ दो महिला आरोपितों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई कोकीन की कीमत 79 करोड़ रुपये आंकी गई है . इस मामले की गहन छानबीन डीआरआई की टीम कर रही है.
डीआरआई मुंबई की संभागीय इकाई के सूत्रों ने sunday को बताया कि उनकी टीम Saturday रात को मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही थी. बैंकॉक से मुंबई एयरपोर्ट पर आई दो महिलाओं को शक के आधार पर रोका गया और उनके सामान की तलाशी लगी. इन दोनों ने खिलौनें के पैकेट में कोकीन छिपाया था, जिसे डीआरआई की टीम ने बरामद कर लिया और दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में डीआरआई की टीम इन दोनों महिलाओं से जुड़े अन्य तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित झोलाछाप चिकित्सक को सात साल की सजा
महाकुम्भ के दौरान फर्जी बेवसाइट बनाकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
घुटने पर बैठकर चलाया तीर कमान... ताजमिन ब्रिट्स के इशारे के पीछे छिपा है बड़ा कारण, शतक के बाद क्यों किया ऐसे सेलिब्रेट?
कल चुनाव आयोग ने की 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान की घोषणा, जानिए कब और कौनसे राज्य में होगी वोटिंग ?
Bihar Chunav : कौन हैं बिहार में तेजस्वी यादव के 'माई-बाप'