Next Story
Newszop

इंदौर में दीपावली तक दौड़ने लगेगी मेट्रो रेल, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन: कैलाश विजयवर्गीय

Send Push

image

image

इंदौर, 19 अप्रैल . देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 5.9 किमी लंबे सुपर प्रायोरिटी कारिडोर पर सीएमआरएस से मेट्रो रेल चलाने की अनुमति मिल चुकी है. अब कमर्शियल रन की तैयारी की जा रही है. इसी के तहत शनिवार को नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रायोरिटी कारिडोर का निरीक्षण किया. उन्होंने सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ मेट्रो का सफर किया. अधिकारियों ने सभी यात्री सुविधाओं से अवगत कराया. निरीक्षण के बाद विजयवर्गीय ने कहा कि जल्द ही मेट्रो रेल की सुविधा मिलेगी. दीपावली तक 17.5 किमी मार्ग पर रेल दौड़ने लगेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.

विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश प्रगति के उस पथ पर अग्रसर है, जहां हर मोड़ पर नवाचार की छाप है और हर कदम पर विकास…. हमारी डबल इंजन की सरकार समावेशी, सुगठित एवं समर्पित भाव से स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण हेतु संकल्पबद्ध है. इसी श्रृंखला में इंदौर मेट्रो परियोजना प्रदेश के नगरीय परिवहन को नई दिशा देने जा रही है. गांधीनगर स्टेशन से लेकर सुपर कारिडोर स्टेशन-3 तक मेट्रो के कमर्शियल रन की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है.

नगरीय विकास मंत्री विजयर्गीय ने मेट्रो के निरीक्षण के दौरान गांधी नगर स्टेशन की टिकट खिड़की से मेट्रो का पहला टिकट लिया. इसके बाद वे स्वचालित डोर टिकट के माध्यम से ऊपर पहुंचे. लगेज चेकिंग मशीन और अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया. एस्केलेटर से ऊपर पहुंचकर मेट्रो में सवार हुए. गांधीनगर स्टेशन से मेट्रो रवाना होकर करीब पांच किमी की दूरी तय कर सुपर कारिडोर स्टेशन-3 पहुंची. मंत्री विजयवर्गीय चालक कक्ष में भी पहुंचे. यहां चालक गणेश देशमुख से मेट्रो के संचालन की जानकारी ली और अनाउंसमेंट व अन्य सुविधाओं को समझा.

इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मुख्य सचिव संजय कुमार शुक्ल, मेट्रो के प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य, निदेशक सिस्टम शोभित टंडन, निदेशक प्रोजेक्ट अजय गुप्ता मौजूद रहे. विजयवर्गीय ने कहा कि मेट्रो का उद्घाटन होने के साथ संचालन शुरू कर दिया जाएगा. शुरुआत में प्रायोरिटी कारिडोर पर ही मेट्रो का संचालन होगा, लेकिन यह इंदौरियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी. शुरू में लोग मेट्रो में सफर से अधिक इसे देखने और अनुभव करने के लिए आएंगे. यह मेट्रो शहरवासियों को यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगी.

मंत्री विजयवर्गीय ने निरीक्षण के बाद बताया कि मेट्रो का कार्य तेज गति से जारी है. दीपावली तक पहले चरण के 17.5 किमी रूट पर मेट्रो का संचालन शुरू कर देंगे. इस रूट पर ट्रायल की तैयारी की जा रही है.

दूसरे चरण में भूमिगत लाइन करने को लेकर सर्वे किया जा रहा है. एमजी रोड से पहले कहीं मेट्रो रेल को भूमिगत किया जाएगा. कमर्शियल रन से पहले मेट्रो स्टेशन से सिटी बसों की कनेक्टिविटी की योजना भी बनाई जा रही है. मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि शहर की बसों को मेट्रो से अच्छी तरह जोड़ा जाए. सिटी बसों के अलावा जरूरत पड़ने पर ई-रिक्शा को भी मेट्रो स्टेशन तक पहुंच दी जाएगी. मेट्रो स्टेशन के आसपास पार्किंग बनाने की योजना पर भी काम हो रहा है.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now