– 12 से 14 अप्रैल तक होगा विक्रमादित्य महानाट्य महामंचन, शुक्रवार को चांदनी चौक से निकलेगी शोभा यात्रा
भोपाल, 10 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा ‘विक्रमोत्सव 2025’ के अंतर्गत देश और प्रदेश की सभी पीढ़ियों को सम्राट विक्रमादित्य के जीवन चरित्र, विशेषकर उनके पराक्रम, शौर्य, दानशीलता, न्यायप्रियता और सुशासन से अवगत कराया जा रहा है. इसी श्रृंखला में दिल्ली में 12 से 14 अप्रैल तक लाल किला मैदान के माधव दास पार्क में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का भव्य मंचन किया जाएगा. इसके पहले शुक्रवार, 11 अप्रैल को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में फतेहपुरी, चांदनी चौक से लाल किला तक सम्राट विक्रमादित्य की शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा आयोजित इस महानाट्य में प्रस्तुति उज्जैन की विशाला सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति द्वारा दी जाएगी. महानाट्य का लेखन पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित और निर्दशन संजीव मालवीय का है. महानाट्य में विक्रमादित्य के जन्म से लेकर सम्राट बनने तक की गाथाएं लगभग 250 कलाकारों द्वारा प्रदर्शित की जाएंगी. महानाट्य के दृश्यों को सजीव बनाने के लिए पालकी, रथ, घोड़ों और एलईडी ग्राफिक्स के स्पेशल इफेक्ट का प्रयोग किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से राज्य सरकार ‘विरासत से विकास’ के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है. इसी क्रम में अतीत के गौरवशाली नायकों के जीवन के अलग-अलग पहलुओं को जनता के सामने लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. विक्रम संवत के प्रवर्तक सम्राट विक्रमादित्य का शासन काल भारतीय साहित्य, ज्योतिष, आयुर्वेद, गणित और चिकित्सा विज्ञान का स्वर्णिम युग भी रहा है, जिसे सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के माध्यम से जीवंत कर जनता के बीच प्रस्तुत किया जाएगा.
प्रदर्शनी और फूड कोर्ट में दिखेगी प्रदेश की मनमोहक झलक
जनसम्पर्क अधिकारी जकिया रूही ने बताया कि कार्यक्रम में महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा ‘विक्रमादित्यकालीन मुद्रा और मुद्रांक’ की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केंद्रित ‘आर्ष भारत’ प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें 100 से अधिक ऋषियों के जीवन और योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा. जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘मध्य प्रदेश का विकास एवं उपलब्धियां’ विषय पर और पर्यटन एवं उद्योग विभाग द्वारा भी प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी.
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कार्यक्रम स्थल में फूडकोर्ट लगाया जाएगा. इसके माध्यम से दर्शक प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे. फूडकोर्ट में प्रदेश के विभिन्न अंचलों के पकवान-बघेलखंडी निमोना, मालवा की कॉर्न पेटिस और भुट्टे की कीस, इंदौरी पोहा और विंध्य की इंद्रहार-कढ़ी-भात उपलब्ध होंगे. प्रदेश के विशिष्ट पेय जैसे सन्नाटा, नींबू पुदीना, आम पना, सब्जा शिकंजी, गुलाब लस्सी, कुल्हड़ चाय, प्रसिद्ध मिष्ठान जैसे मावा बाटी, जलेबी और श्रीअन्न व्यंजन जैसे कोदो भात, कुटकी गुड खीर और सवां खीर भी मेनू में शामिल किए गए हैं.
——————
तोमर
You may also like
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग में 418 यात्रियों से वसूले 1.78 लाख रुपए
शादी का झांसा देकर दो साल तक किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
डीसी कठुआ ने बढ़ती गर्मी के मद्देनजर बिजली पानी की चुनौतियों से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की
विधायक जसरोटिया ने एलजी सिन्हा से की मुलाकात, जसरोटा निर्वाचन क्षेत्र की मांगों को किया उजागर
बाल यौन शोषण सामग्री के संवेदनशील मुद्दे पर केंद्रित वृत्तचित्र स्क्रीनिंग