सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई है. यह घटना बुधवार को सेवक और बागराकोट रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार कंचनकन्या एक्सप्रेस देर शाम करीब 7:10 बजे अलीपुरद्वार से सियालदह जा रही थी. तभी दो हाथी ट्रेन के सामने आ गए. एक हाथी तो रेलवे लाइन पार कर गया, लेकिन दूसरा ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे हाथी की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी. इसके बाद रेलवे और वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही रेलवे और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद ट्रेन दस मिनट तक रुकी रही और फिर सियालदह के लिए रवाना हो गई. इस संबंध में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजलेश्वर शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.दोनों पक्षों की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
आज वृश्चिक राशि में धन की बरसात? 26 सितंबर का राशिफल पढ़कर चौंक जाएंगे!
Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर, फाइनल में बनाई जगह
ओडिशा: एसी-एसटी योजनाओं में घोटाले का आरोप, कांग्रेस नेता राम चंद्र कदम ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
लखपति हैं इस गौशाला की 28` गायें बैंक में है 1-1 लाख की एफडी जाने कैसे अमीर बनी
भाजपा में नवीनीकरण होता रहता है, नित नए रक्त को मिलता है अवसर: महेंद्र नाथ पांडेय