वाशिंगटन, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिकी टेनिस स्टार वीनस विलियम्स को सिनसिनाटी ओपन के मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है। टूर्नामेंट आयोजकों ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की। 45 साल की वीनस ने हाल ही में कोर्ट पर धमाकेदार वापसी करते हुए एक बार फिर खुद को सुर्खियों में ला दिया है।
सात बार की ग्रैंड स्लैम सिंगल्स चैंपियन वीनस ने 16 महीने के लंबे अंतराल के बाद वाशिंगटन ओपन में शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने मंगलवार को दुनिया की 35वें नंबर की खिलाड़ी पेटन स्टर्न्स को हराकर इतिहास रच दिया। वह 2004 के बाद से डब्ल्यूटीए सिंगल्स मैच जीतने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
वीनस अब वाशिंगटन ओपन के अगले दौर में पोलैंड की पांचवीं वरीय खिलाड़ी मैग्डालेना फ्रेच से भिड़ेंगी। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में वीनस ने इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। सिनसिनाटी ओपन के आयोजकों ने घरेलू खिलाड़ी कैटी मैकनेली को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री दी है। मैकनेली ने पिछले साल अपनी कोहनी की सर्जरी के बाद हाल ही में कोर्ट पर वापसी की है।
सिनसिनाटी ओपन का मुख्य ड्रॉ 7 अगस्त से शुरू होगा। वीनस की वापसी से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में रोमांच और बढ़ने की उम्मीद है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
अंतिम ˏ संस्कार बना तमाशा: चिता जलाने ही वाले थे पर धुआं उठते ही भाग खड़ा हुआ मुर्दा. रिश्तेदारों की फटी की फटी रह गईं आंखें
पथरी ˏ का जड़ से इलाज! ये घरेलू नुस्खा करेगा पथरी को गलाकर बाहर, अब नहीं सहना पड़ेगा दर्द
एबी डिविलियर्स से भी विस्फोटक है साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज, सिर्फ इतने गेंद में ठोकी वनडे में डबल सेंचुरी, रचा इहितास
यूपी में पत्नी ने प्रेमी के साथ भागने की कोशिश, पति के साथ हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
शिवजी ˏ ने क्यों तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव, असली वजह कर देगी हैरान