कायस्थ समाज को धर्म से जोड़ते हुए संगठित करना मेरा परम उद्देश्य :डॉ. शुशील सिन्हा
Prayagraj, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कायस्थ समाज सदैव नैतिकता बुद्धि और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करता है. यह बात गुरुवार को भगवान चित्रगुप्त का पूजन अर्चन का कार्यक्रम पूरी भव्यता एवं दिव्यता के साथ धूमनगंज स्थित चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व पार्षद व भाजपा प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव ने कही.
उन्होंने आगे कहा कि भगवान् चित्रगुप्त जी के आशीर्वाद से कायस्थ समाज में अनेक विभूतियों क्रमशः स्वामी विवेकानन्द, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस, जय प्रकाश नारायण, लाल बहादुर शास्त्री, डॉक्टर हरिवंश राय बच्चन, अभिनेता अमिताभ बच्चन, गायक मुकेश कुमार, कवित्री महादेवी वर्मा, गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे अनेक लोगों ने जन्म लेकर कायस्थ समाज को शीर्ष पर पहुंचाते हुए समाज का मान बढ़ाया है.
भाजपा नेता पवन श्रीवास्तव के अगुवाई में पूरे मनोयोग से जयंती समाराेह श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भगवान् चित्रगुप्त की कथा का श्रवण करते हुए कलम दवात की पूजा की.
मुख्य यजमान कायस्थ समाज के वरिष्ट नेता डॉक्टर शुशील सिन्हा ने कहा कि कायस्थ समाज को धर्म से जोड़ते हुए संगठित करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है. इस लक्ष्य को अभियान बनाकर नगर के सभी मोहल्लों में भगवान् चित्रगुप्त जी के मंदिर के निर्माण एवं पूर्व के मंदिरों का सौन्दर्यीकरण करने का संकल्प भी लिया.
उक्त अवसर पर वीर कृष्ण श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, देवेश श्रीवास्तव, कुशाग्र श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, शरद चंद्र श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

मर्जी आलाकमान की और बलि अल्लावरु की! इससे पहले भी दो बिहार प्रभारी ऐसे ही 'चलता' कर दिए गए थे, सवाल तो उठेंगे ही

Box Office: आयुष्मान खुराना की 'थामा' ने तीसरे दिन भी की बम्पर कमाई, 'एक दीवाने की दीवानियत' पीछे रहकर भी गई जीत

आंध्र प्रदेश बस हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया, 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा

ICC Women's World Cup: प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

बुढ़ापे की लाठी कहा जाता है ये छोटा सा पौधा, न` कोई केमिकल, न साइड इफेक्ट, ये देसी पौधा अकेले ठीक कर सकता है कई बीमारियां





