Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील की सफल यात्रा के बाद नामीबिया रवाना

Send Push

ब्रासीलिया (ब्राजील), 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में विमान से अफ्रीकी देश नामीबिया के लिए रवाना हो गए। इससे पहले प्रधानमंत्री की ब्राजील की यादगार यात्रा रियो डी जेनेरियो में सफल 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा के साथ पूरी हुई। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट पर यह जानकारी साझा की।

भारत और ब्राजील आतंकवाद से निपटेंगे

विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) पी कुमारन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्राजील की यात्रा पर पत्रकारों को बताया कि प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद सहमति पत्रों और समझौतों का आदान-प्रदान हुआ। ब्राजील के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए और उनका आदान-प्रदान किया गया। ये समझौते हैं- अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने में सहयोग पर, डिजिटल परिवर्तन के लिए सफल बड़े पैमाने पर डिजिटल समाधानों के आदान-प्रदान के लिए सहयोग पर एक सहमति पत्र, अक्षय ऊर्जा में सहयोग पर सहमति पत्र। ब्रासीलिया के अलवोराडा पैलेस में मंगलवार (स्थानीय समय) को प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।

खास है अफ्रीकी देश नामीबिया का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी का अफ्रीकी देश नामीबिया का दौरा खास है। नामीबिया की राजधानी विंडहोक में मौजूद उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया यात्रा के बाद प्रोजेक्ट चीता 2 शुरू हो सकता है। इसके अलावा भारत की नामीबिया में पाए जाने वाले क्रिटिकल मिनरल्स (अहम खनिज) में काफी रुचि है। भारत नामीबिया से यूरेनियम के निर्यात की संभावना पर भी विचार कर रहा है। नामीबिया भी भारत से कुछ रक्षा उपकरण खरीदना चाहता है। नामीबिया में प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया के राष्ट्रीय स्मारक हीरोज एकर पर जाकर देश के संस्थापक डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। इसके अलावा वे नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे। वह भारतीय प्रवासी समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। भारतीय समयानुसार प्रधानमंत्री ब्राजील से देररात करीब 2ः24 बजे नामीबिया के लिए रवाना हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now