सोनीपत, 15 अप्रैल . सोनीपत के सलीमसर माजरा गांव में पुराने झगड़े के समझौते का
दबाव बनाने के लिए की गई फायरिंग के मामले में थाना सदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार
किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल भी बरामद की है. मंगलवार को आरोपियों को कोर्ट
में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु उर्फ सांडा और आकाश उर्फ
टीनू के रूप में हुई है. दोनों सलीमसर माजरा गांव के रहने वाले हैं. पीड़ित दीपक ने
पुलिस को बताया कि 10 अप्रैल को आरोपी आकाश ने उसके भतीजे प्रवीण को फोन कर गाली-गलौच
की और धमकी दी कि पुराने झगड़े के समझौते पर दस्तखत करो, वरना जान से मार देंगे. 11
अप्रैल की रात आकाश, हिमांशु और उनके साथी तीन गाड़ियों में सवार होकर दीपक के घर पहुंचे
और वहां फायरिंग की. जब दीपक व परिवार के सदस्य बाहर निकले, तो आकाश ने जान से मारने
की नीयत से पिस्तौल से फायर किया, लेकिन सभी बाल-बाल बच गए. सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र ने अपनी टीम के साथ दोनों मुख्य
आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए कॉर्पोरेट्स गवर्नेंस में विफलताओं को रोकना जरूरी : तुहिन कांत पांडे
गर्मियों में घमौरियों से बचना है तो इन 5 आदतों से रखें दूरी, वरना हो सकता है स्किन डैमेज
500 Note : कैसे पहचानें कि आपके पास जो नोट है वह असली है या नकली? ⑅
70 साल पुराने Jaswant Sagar Bandh की होगी कायापलट, मारवाड़ के किसानों की सिंचाई की समस्या होगी दूर
तड़पती रही महिला; प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर ⑅