नई दिल्ली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
इंटर मियामी के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और जोर्डी आल्बा को मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) ने एक-एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है। यह फैसला दोनों खिलाड़ियों के इस साल के एमएलएस ऑल-स्टार गेम में हिस्सा नहीं लेने के चलते लिया गया है।
अब यह दोनों खिलाड़ी मियामी की अगली लीग मैच में एफसी सिनसिनाटी के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।
एमएलएस ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, “लीग नियमों के अनुसार, कोई भी खिलाड़ी जो ऑल-स्टार गेम में बिना पूर्व स्वीकृति के भाग नहीं लेता, वह अपनी क्लब की अगली प्रतियोगिता में खेलने के लिए अयोग्य होता है।”
एमएलएस कमिश्नर डॉन गार्बर ने कहा, “मुझे पता है कि लियोनेल मेसी इस लीग से कितना प्रेम करते हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी – या कोई और – मेजर लीग सॉकर के लिए मेसी से ज्यादा योगदान दिया है। मैं उनके इंटर मियामी के प्रति समर्पण को पूरी तरह समझता और सम्मान करता हूं। लेकिन ऑल-स्टार गेम में भागीदारी को लेकर हमारी एक पुरानी नीति है और हमें उसका पालन करना पड़ा। यह निर्णय लेना बहुत कठिन था।”
उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, हम इस नीति की समीक्षा करने जा रहे हैं। मैं खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करूंगा ताकि यह तय किया जा सके कि इस नियम को आगे कैसे विकसित किया जाए।”
गौरतलब है कि मेसी और आल्बा दोनों को प्रशंसकों और मीडिया द्वारा एमएलएस ऑल-स्टार मैच के लिए चुना गया था, लेकिन दोनों ने लीगा एमएक्स ऑल-स्टार्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भाग नहीं लिया, जिसमें एमएलएस ऑल-स्टार टीम ने 3-1 से जीत दर्ज की।
पिछले साल भी मेसी ने चोट के कारण ऑल-स्टार गेम में हिस्सा नहीं लिया था।
इंटर मियामी फिलहाल ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस तालिका में पांचवें स्थान पर है और शनिवार रात को चेस स्टेडियम, फोर्ट लॉडरडेल में पहले स्थान पर काबिज एफसी सिनसिनाटी की मेजबानी करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम, पोकरण फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने किया स्वदेशी आर्टिलरी गोले का सटीक परीक्षण
70 साल केˈ चाचा ने कर दिया कमाल, सड़क पर जवान लड़की को पटाया और कैमरे के सामने ही कर दिया ये हाल
मनसा देवी मंदिर भगदड़: सीएम धामी बोले- मृतकों के परिवार को दी जाएगी 2 लाख रुपये सहायता राशि
हरिद्वार भगदड़: एक अफवाह ने ली 6 लोगों की जान, कैसे मचा मनसा देवी मंदिर में हड़कंप?
नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए बेहतरीन रोमांटिक फिल्में