आरोपियों ने ठग लिए लगभग तीन लाख, पुलिस कर रही पूछताछहिसार, 28 अप्रैल . हिसार साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर दो लाख 96 हजार 880 रूपये की धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें भटिंडा निवासी दर्शन उर्फ काकू, अर्शप्रीत और विनोद शामिल हैं.जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप ने बताया कि उक्त आरोपी विनोद फ्रॉड का पैसा ट्रांसफर करवाने के लिए बैंक अकाउंट खरीदता और बेचता है. अर्शप्रीत और विनोद उन अकाउंट को अपने फोन से ऑपरेट करते है. आरोपी दर्शन उर्फ काकू को आगामी पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और अर्शप्रीत और विनोद को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार इस संबंध में 18 मार्च को एनसीसीआरपी पोर्टल से शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा करवाने के नाम पर दो लाख 96 हजार 880 रुपए की ठगी बारे शिकायत प्राप्त हुई. इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 13 मार्च को उसके पास शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा करवाने को लेकर फोन आया और टेलीग्राम पर एक लिंक भेजा. लिंक के जरिए टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया. साथ ही टेलीग्राम पर यूपीआई आईडी भेजकर 7100 रुपए डलवाए. इसके बाद शिकायतकर्ता से कहा गया कि उसका ट्रेडिंग अकाउंट फ्रीज हो गया है उसे चालू करवाने के लिए शिकायतकर्ता से अलग अलग ट्रांजेक्शन में कुल दो लाख 96 हजार 880 रुपए की ठगी कर ली गई.
/ राजेश्वर
You may also like
ससुर से कराया हलाला, कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बन गई ये मुस्लिम महिला▫ ⤙
पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित विभूतियों को दी बधाई
अमित शाह से मिले जीतन राम मांझी, बिहार में सीट बंटवारे पर की जून के अंत में बातचीत की पुष्टि
गुरु शिष्य परंपरा की बेमिसाल कथा,सदियों से ये पर्वत सिर झुकाए कर रहा है किसी का इंतजार
प्रेमी की शादी से गुस्साई प्रेमिका ने दुल्हन के बाल काटकर इस अंग में भर दिया फेवीक्विक, फिर जो हुआ ⤙