साउथ सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता अदिवी सेष इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डकैत: एक प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। रोमांस और एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन शैनिल देव कर रहे हैं। फिल्म में अदिवी के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप भी एक दमदार भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।
अब इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता अतुल कुलकर्णी की इस प्रोजेक्ट में एंट्री हो गई है। संयोग से उनके 60वें जन्मदिन पर बुधवार को मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला लुक पोस्टर रिलीज कर दिया। पोस्टर में अतुल कुलकर्णी का धांसू और अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। फिल्म ‘डकैत’ में अतुल कुलकर्णी ‘गुरु’ की भूमिका निभा रहे हैं। पोस्टर में उनका लुक बेहद गहन और प्रभावशाली दिखाई देता है, जो फिल्म की कहानी में उनके किरदार की गंभीरता और अहमियत को और बढ़ा देता है। उनकी एंट्री से यह साफ हो गया है कि फिल्म में अब और भी ज्यादा रोमांच और नयापन देखने को मिलेगा।
क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म
‘डकैत: एक प्रेम कहानी’ इस साल क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को तेलुगु और हिंदी, दोनों भाषाओं में पेश किया जाएगा। ऐसे में दर्शकों को यह फिल्म पूरे देशभर में एक बड़े पैमाने पर देखने को मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
Charlie Kirk Murder: डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली कर्क की गोली मारकर हत्या, यूटा वैली यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने का हुआ था विरोध
राजधानी जयपुर को लेकर अब उठा लिया गया है ये बड़ा कदम, CM Bhajanlal ने बोल दी है ये बात
Child Care Tips- बच्चों को अनुशासन में रखने आसान तरीकों के बारे में जाने
General Facts- भारत दुनिया के इन देशों को बेचता है तेल, जानिए कितनी होती हैं कमाई
नेपाल में फैली हिंसा में फंसे उदयपुर जिले के 33 लोग, सेना ने रेस्क्यू कर सुरक्षित होटल तक पहुंचाया