जींद, 12 अप्रैल . हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डा.कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि हनुमान जी को बजरंगबली, पवनपुत्र, अंजनीपुत्र, केसरीनंदन, मारुतीनंदन, पवनसुत, महावीर, कपीश और आंजनाय के नाम से भी जाना जाता है. आज हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन महावीर हनुमान जी की उपासना करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैंए साथ ही साधक को बल.बुद्धि वृद्धि का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
डा. मिड्ढा शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर स्थानीय हनुमान मंदिर, सेठों वाली धर्मशाला, रामलीला मैदान सहित अन्य स्थानों पर क्षेत्र वासियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भक्ति, साहस और निस्वार्थ सेवा के प्रतीक भगवान हनुमान सदियों से पूजनीय रहे हैं. भगवान राम के प्रति उनका अटूट समर्पण और विपरीत परिस्थितियों में भी उनका अटूट विश्वास उन्हें शक्ति और लचीलेपन का एक प्रतिष्ठित प्रतीक बनाता है. अपनी उल्लेखनीय यात्रा के माध्यम सेए भगवान हनुमान दृढ़ताए निष्ठा और मानवीय भावना की शक्ति पर मूल्यवान सबक देते हैं. उनके जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
अब आम पर भी मंडरा रहा है ट्रंप के टैरिफ़ का खतरा
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद ममता बनर्जी की अपील- क़ानून को हाथ में न लें
पोलियो वैक्सीन से इनकार करने के मामले में कराची सबसे आगे
हिंद महासागर क्षेत्र की शांति और सुरक्षा पर तंजानिया के साथ बातचीत
50 हजार नहीं, 1,30,000 रुपये के पार जाएगा सोना! भविष्यवाणी से मचा हडकंप….