कोंडागांव, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के श्रीराम मंदिर तालाब के पास बीती रात 9 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक मोहित सोनी को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद वाहन सहित फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर फरार ट्रक चालक की पतासाजी कर रही है।
कोंडागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम मंदिर तालाब के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार मोहित सोनी को कुचल दिया। मोहित इस क्षेत्र में धार्मिक सामान बेचने का काम करता था। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर स्थिति को नियंत्रित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने बताया कि रिटेनिंग वॉल टूटने के कारण इस मार्ग पर माल-वाहक वाहनों का प्रवेश निषिद्ध था। इसके बावजूद, किसी ने बैरिकेडिंग हटा दी, जिसके बाद ट्रक ने नो-एंट्री में प्रवेश किया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि नो-एंट्री नियमों का पालन नहीं होने से यह हादसा हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
गुजरात : सीएम के निर्देश पर भारतमाला हाईवे के क्षतिग्रस्त स्थानों का निरीक्षण
शिवराज सिंह चौहान का दिखा दरियादिली अंदाज, घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल
पीएम मोदी ने बीदरी कला को दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान, कलाकारों ने जताई खुशी
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025: 850 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
नटरंग ने संडे थियेटर के अंतर्गत प्रस्तुत किया हास्य नाटक तौबा-तौबा