पलवल, 12 मई . जिले में पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 5 लाख 10 हजार कीमत की स्मैक बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
सदर थाना प्रभारी धर्मपाल ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम पलवल-हथीन रोड पर केएमपी पुल के पास गश्त कर रही थी.
मुखबिर से सूचना मिली कि रजपुरा गांव का शाहरुख स्मैक बेचने का काम करता है. वह लाल रंग की स्विफ्ट कार से हथीन से रजपुरा की तरफ आ रहा है. पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. कुछ देर बाद बताई गई कार दिखाई दी.
कार में अकेला ड्राइवर था. पूछताछ में उसने अपना नाम शाहरुख और रजपुरा गांव का रहने वाला बताया.
डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौजूदगी में तलाशी ली गई. शाहरुख के लोअर की जेब से एक प्लास्टिक पैकेट मिला.
इसमें 5.50 ग्राम स्मैक थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी कार को जब्त कर लिया है.
डिटेक्टिव स्टाफ टीम के इंचार्ज पीएसआई आलोक कुमार की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.
—————
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
India-Pak ceasefire: If Pakistan continues to escalate...
बिहार : राष्ट्रसेवा में शहीद मोहम्मद इम्तियाज हुए सुपुर्द-ए-खाक, हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई
पीएम मोदी बोले, 'भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा'
2024 में चीन की राष्ट्रीय शरदकालीन अनाज खरीद की कुल मात्रा 34.5 करोड़ टन पहुंची
ब्राजील फुटबॉल टीम के हेड कोच बने कार्लो एंसेलोटी