लखनऊ, 14 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को पांच विकेट से हराकर जीत की पटरी पर वापसी की है. यह सीएसके की सात मैचों में दूसरी जीत है. वहीं, लखनऊ को इस सत्र की तीसरी शिकस्त मिली है.
सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए. कप्तान ऋषभ पंत ने 63 रन बनाए. इसके अलावा, मिचेश मार्श ने 30, आयुष बडोनी ने 22 और अब्दुल समद ने 20 करन का योगदान दिया.
चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा और मथीषा पाथिराना ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि खलील अहमद और अंशुल कंबोज ने एक-एक विकेट मिला.
167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने तेज-तर्रारर शुरुआत की. पहले पांच ओवर में ही टीम ने 52 रन जोड़ डाले. इसी स्कोर पर शेख राशिद 27 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रचिन रविद्र ने राहुल त्रिपाठी के साथ 24 रन जोड़े. लेकिन फिर दो लगातार विकेट ने चेन्नई को हिला दिया. रविंद्र 37 रन और राहुल 9 रन बना कर आउट हुए. फिर रविंद्र जडेजा और विजय शंकर भी कुछ खास नहीं कर सके और क्रमशः 7 और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद कप्तान एमएस धोनी और शिवम दुबे ने टीम को बिना कोई झटका लगे जीत दिला दी. पारी की तीन गेंद शेष रहते हुए ही सीएसके ने आईपीएल 2025 में दूसरी जीत दर्ज की. शिवम 43 रन और धोनी 26 रन बनाकर नाबाद रहे.
लखनऊ के लिए रवि विश्नोई ने दो विकेट अपने नाम किए. वहीं दिग्वेश राठी, आवेश खान और एडन मार्करम को एक-एक सफलता मिली.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
प्रयागराज: कब्रिस्तान के पास मिला युवक का शव
Kesari Chapter 2 Box Office Day 1 Advance Booking Update: 3,000+ Tickets Sold With Two Days To Go
झगड़ा करके मायके चली गई पत्नी तो बौखलाया पति, रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध ☉
सैफ अली खान की संपत्ति पर उठे सवाल: क्या वह सच में गरीब हैं?
Team India: इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा की हो सकती हैं टीम से छुट्टी, इस खिलाड़ी को मिल सकता हैं मौका