अगली ख़बर
Newszop

छात्रवृत्ति के लिए कल्याण कॉम्प्लेक्स का आठ को घेराव करेगा आजसू

Send Push

रांची, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आजसू छात्र संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के साथ अन्याय कर रही है. महीनों से छात्र अपनी छात्रवृत्ति की प्रतीक्षा में दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. बबलू ने यह बातें मंगलवार को रांची में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.

बबलू ने कहा कि हेमंत सरकार की लापरवाही ने छात्रों को सड़क पर उतरने के लिए विवश कर दिया है. यदि सरकार हमारे भविष्य से खिलवाड़ करेगी, तो अब छात्र चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने बताया कि आठ अक्टूबर को पूरे Jharkhand के छात्र कल्याण कॉम्प्लेक्स का घेराव किया जाएगा. बबलू कहा कि सरकार जल्द‍ छात्रवृत्ति जारी करे नहीं तो आजस आंदोलन आंदोलन करेगा.

उन्होंने बताया कि इसे लेकर आजसू लंबे समय से शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगें रखता रहा है, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

मौके पर आजसू छात्र इकाई के रवि रोशन, योगेश, प्रियांशु, बट्टू, शिवम, विवेक, सूरज, अंशु, ऋतिक सहित अन्य उपस्थित थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें