बोकारो, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पेटरवार अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में गोमिया ओएनजीसी के रैयतों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई । इसमें अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, अंचल अधिकारी आफताब आलम, और ओएनजीसी के अधिकारियों को शामिल होना था।
हालांकि, एसडीओ और ओएनजीसी के अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिससे नाराज रैयतों और जेएलकेएम की पूजा महतो ने एसडीओ पर अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बार-बार आश्वासन के बाद भी प्रशासन और कंपनी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है।
पूजा महतो ने कहा कि ओएनजीसी ने भूमि अधिग्रहण के समय झूठा वादा कर जमीन ली, लेकिन वादे के अनुसार सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इकरारनामे के अनुसार तीन साल में मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं होता, और कई करार नियमों के खिलाफ किए गए हैं।
रैयतों ने अंचल अधिकारी आफताब आलम के समक्ष यह मांग रखी कि अगली बैठक गोमिया के खुदगड्डा धरना स्थल के पास की जाए, जहां वे 20 अगस्त से धरने पर बैठे हैं। इस पर अंचल अधिकारी आफताब आलम ने सफाई दी कि रैयतों के विलंब से पहुंचने के कारण एसडीओ एक आवश्यक बैठक के लिए रांची रवाना हो गए।
बैठक में अजीत कुमार, सूरज प्रजापति, राजेश प्रजापति, सुजय, मोहित, अनमोल, प्रशांत, सुजीत, सतीश प्रजापति, इंसान अंसारी, अर्जुन प्रजापति, शंकर प्रसाद, केदार यादव, जितेंद्र, तुलसी और बंशीधर प्रजापति सहित कई रैयत उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
रेस्टोरेंट में खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह
मानसून में दस्त से बचने के लिए घरेलू उपाय और सावधानियाँ
काले तिल: सेहत के लिए एक अनमोल आयुर्वेदिक तत्व
ये तो गजब हो गया: महिला ने लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया