शिवपुरी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के शिवपुरी जिले में ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति शिवपुरी द्वारा दीपावली के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निराश्रित एवं वृद्ध महिलाओं को नवीन वस्त्र साड़ी एवं मिष्ठान वितरण किया गया. sunday को आयोजन समिति के कार्यालय दत्तोपंत ठेगड़ी भवन विवेकानंद कॉलोनी में आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्ल्ड स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक गुरुजी रघुवीर सिंह गौर उपस्थित थे. आयोजन में उपस्थित महिलाओं में काफी उत्साह एवं प्रशन्नता का भाव दिख रहा था. आयोजन में ग्रामीण बैंक स्टाफ एवं Indian मजदूर संघ के पदाधिकारियो की सहभागिता एवं सहयोग रहा.
इस अवसर पर रघुवीर सिंह गौर द्वारा अपने उद्बबोधन में ग्रामीण बैंक के कार्यों की सराहना करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की एवं कहा कि इससे अच्छा पुण्य का कार्य कोई हो ही नहीं सकता दिवाली के अवसर पर किसी को खुशियां प्रदान करना यह एक बहुत ही पुनीत कार्य हैं. इस अवसर Indian मजदूर संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह तोमर, दिलीप शर्मा, सतीश श्रीवास्तव, एम एस द्विवेदी, व ग्रामीण बैंक के एसकेएस चौहान, नीरज अग्रवाल, मनीराम रावत, अनिल त्रिपाठी, अतुल प्रताप सिंह, कपिल गुप्ता, धीरज नागले, राजीव श्रीवास्तव एवं देवेंद्र रावत उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
You may also like
हैरी ब्रूक-फिल साल्ट का तूफान, फिर आदिल रशीद का जादू, दूसरे T20 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को बच्चों की तरह हराया
महागठबंधन में सीटों का सस्पेंस खत्म, RJD सबसे बड़ा भाई, जानें कांग्रेस-लेफ्ट और VIP के हिस्से में क्या आया
रिफाइंड ऑयल में बनी मिठाइयां: स्वाद में मीठी, लेकिन सेहत पर असर 'कड़वा'
रास्ते में आंख लगना पति को पड़ा महंगा, पत्नी बस` से ही हो गई गायब… उधर दूसरी घटना में महिला ने नकदी उठाई और ससुराल छोड़ वापस पहुंच गई अपने पुराने प्रेमी-पति के पास
त्योहारी उत्साह से बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे सेशन में हरे निशान में हुए बंद