Next Story
Newszop

बेटिंग एप से आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले पांच सटोरियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Send Push

हवाला के जरिये हार जीत की रकम का करते थे लेनदेन

कानपुर, 04 अप्रैल . क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन बेटिंग एप के जरिये आईपीएल में सट्टा खिलवाने पांच सटोरियों को सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिर हवाले के जरिये हार-जीत की रकम का लेनदेन करते थे. साथ ही इनके तार दुबई से भी जुड़े हुए हैं. जिसकी जांच की जा रही है. यह जानकारी शुक्रवार को डीसीपी क्राइम सैयद मोहम्मद कासिम ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.

क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम ने ऑनलाइन ओला बेट 99 एप के जरिये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टा खिलवाने वाले पांच सटोरियों को धर दबोचा है. पकड़े गए शातिरों के पास से छह लाख अठहत्तर हजार रुपए नकद, दो लैपटॉप, नौ कीपैड मोबाइल, दस स्मार्टफोन, कैलकुलेटर, कॉल रिकॉर्ड करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, सट्टे का हिसाब लिखने के लिए रजिस्टर और स्कूटी भी बरामद की है. पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से अभी तक वह लोग 40 लाख रुपए का लेनदेन कर चुके हैं.

पकड़े गए सटोरिया रोहित कुमार, विजय, संदीप साहू, और सौरभ मतानी कानपुर के रहने वाले हैं. जबकि मध्य प्रदेश के दतिया का रहने वाला अमित उर्फ गोपाल सैनी इस गिरोह का सरगना है. सटोरियों ने बताया कि इस हार-जीत की रकम का लेनदेन करने के लिए हवाला का प्रयोग करते थे. जिससे कि उन पर किसी को शक ना हो. पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपितों के तार दुबई से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है. इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

/ रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now