अगली ख़बर
Newszop

इंदौरः कलेक्टर ने भेरूघाट का किया निरीक्षण. व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिये निर्देश

Send Push

इंदौर, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के इंदौर जिले के कलेक्टर शिवम वर्मा बुधवार को अपने ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान खंड़वा रोड़ के भेरूघाट पहुंचे. उन्होंने हाल ही में यहां हुई Road Accident स्थल का अवलोकन किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में ऐसी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो.

कलेक्टर वर्मा ने यह भी कहा कि खंडवा रोड पर ऐसे अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया जाए, जहां दुर्घटनाओं की आशंका अधिक है और वहां आवश्यक सुरक्षा उपाय तत्काल किए जाएं. निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन एवं एसडीएम राकेश परमार भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि भेरूघाट पर Monday की रात एक बस और कार की टक्कर होने के बाद दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए थे. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे .

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें