कानपुर, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के चकेरी थाना क्षेत्र में ऋषिकेश उर्फ सोना (22) की हत्या का खुलासा पुलिस ने साेमवार कर दिया है। इस मामले में चार आराेपित गिरफ्तार किए गए हैं। वारदात का कारण मुख्य आराेपी की बहन से मृतक के प्रेम संबंध थे। इसी खुन्नस में प्रेमिका के भाई ने अपने दाेस्ताें के साथ मिलकर हत्या की है। मुख्य आराेपी और उसके तीन दाेस्त फरार हैं, जिनकी तलाश में टीम जुटी है।
डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने पत्रकाराें काे बताया कि चकेरी के शिवकटरा निवासी रवि कुमार ने शनिवार को थाने में अपने भाई ऋषिकेश उर्फ सोना (22) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसका भाई ड्राइवर है। शुक्रवार रात पड़ोसी मोगली और निखिल उसे गणेश महोत्सव में घूमाने के बाहने साथ लेकर चले गए। जहां पर पहले से ही मौजूद बॉबी, डैनी, पवन, सत्यम, रिशु और आकाश उसे जबरन बाइक पर बैठाकर काकोरी स्थित जंगल ले गए। सभी ने मिलकर चाकू से उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी और उसके धड़ व सिर को बोरे में भरकर जाजमऊ गंगा पुल से अलग-अलग दिशाओं के फेंक दिया।
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात मोगली और निखिल को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की। उनकी निशानदेही पर आकाश और रिशु को भी हिरासत में ले लिया गया। सभी लाेगाें से बारी-बारी पूछताछ की। चाराें ने ऋषिकेश उर्फ सोना की हत्या की बात कबूल की। आराेपिताें के बताए स्थान पर रविवार को पुलिस सारा दिन मृतक के शव को गंगा में ढूंढती रही। इस बीच महराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा में एक शव पाया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मृतक की शिनाख्त करवाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूछताछ के दाैरान आरोपितों से यह बात पता चला कि ऋषिकेश और मुख्य आरोपित पवन सात जुलाई 2023 में इलाके में रहने वाले प्रेम वाल्मीकि के साथ मारपीट और उसे जान से मारने के उद्देश्य से गोली चलाने के आरोप में जेल भी जा चुके हैं। जेल से छूटने के बाद पुलिस ने पवन के खिलाफ छह महीने की जिला बदर की कार्रवाई भी करी थी। इसी बीच मृतक ऋषिकेश का पवन के घर आना-जाना हो गया। पवन की बहन और ऋषिकेश एक दूसरे से प्यार करने लगे। इसी खुन्नस के चलते पवन ने अपने अन्य सात साथियों के साथ मिलकर ऋषिकेश की हत्या कर दी थी।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने आराेपित मोगली उर्फ प्रिंस निवासी शिवकटरा, निखिल, आकाश उर्फ आलू निवासी थाना कैंट और रिशु वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल मास्टरमाइंड पवन, डैनी, बॉबी और सत्यम फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी की के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
—————-
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
इस मस्जिद में 45 साल से हो रही गणपति पूजा, जानें कैसे शुरू हुआ रिवाज
यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर से फरीदाबाद हाई अलर्ट पर : विक्रम सिंह
गुरुग्राम: 40 साल पुरानी हुई सीवरेज लाइनें, जाम व ओवरफ्लो रहते हैं सीवर
जींद : पंजाब के बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए एकत्रित की खाद्य सामग्री
सोनीपत:पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई किसान यूनियन