देहरादून, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य में लगातार हो रही बारिश से मलबा आने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 02 राज्य मार्ग सहित कुल 35 मार्ग बंद हो गई हैं। बंद मार्गों को यातायात खोलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही गतिमान है।
मंगलवार अपराह्न पांच बजे तक 80 मार्गो को खोल दिया गया है। शेष 35 मार्ग अवरूद्ध है, जिसमें से उत्तरकाशी जनपद में 01 राष्ट्रीय राजमार्ग, अल्मोड़ा और चमोली एक-एक राज्य मार्ग, 02 मुख्य जिला मार्ग, 05 अन्य जिला मार्ग व 25 ग्रामीण मार्ग बाधित है। मंगलवार को 96 मार्ग और 19 मार्ग सोमवार को कुल मिलाकार 115 सड़कें बाधित थी। लोक निर्माण विभाग की ओर से कुल 514 मशीनें विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किए गए हैं।
लोकनिर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानसून के दौरान सभी अपने-अपने फोन एवं मोबाइल अवश्य उठायें ताकि मार्ग अवरुद्ध होने की सटीक जानकारी लोगों को समय से प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए सड़कों को खोलने में बिल्कुल भी कोताही नहीं होनी चाहिए। मानसून के दौरान यदि कोई सड़क बंद होती है तो उसकी पूर्व सूचना यात्रियों को पहले ही उनके पूर्ववर्ती स्टेशन पर मिल जानी चाहिए और उनसे वैकल्पिक मार्गों की भी जानकारी साझा करनी चाहिए ताकि वह अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें।
——–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
क्या है 'हीर एक्सप्रेस' का नया गाना 'डोरे-डोरे'? जानें इस शादी वाले ट्रैक की खासियत!
क्या है मधुर भंडारकर की नई फिल्म 'द वाइव्स' का रहस्य? जानें इस दिलचस्प कहानी के बारे में!
यूलिया वंतूर के साथ दीपक तिजोरी का अनुभव: एक नई फिल्म में अद्भुत शुरुआत!
रानी चटर्जी का नया डांस वीडियो: क्या है इस गाने की खासियत?
ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी की, जानें क्या कहा उन्होंने!