देहरादून, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में मुख्यमंत्री परिवर्तन संबंधी सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। शनिवार को देहरादून पुलिस ने तीन फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
यह कार्रवाई भाजपा जिलाध्यक्ष देहरादून, सिद्धार्थ अग्रवाल की ओर से देहरादून एसएसपी अजय सिंह को दी गई शिकायत पत्र के आधार पर की गई है। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि फेसबुक पेज “आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति”, “उत्तराखंड वाले” और *“जनता जन आंदोलन इरिटेड” से मुख्यमंत्री परिवर्तन संबंधी झूठी व भ्रामक पोस्ट प्रसारित की गई थीं। इस आधार पर तीनों पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी सूचनाएं प्रसारित कर जनमानस को गुमराह करने वाले तत्वों पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
राज्य के बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद इन दिनों आपदा से सबसे अधिक प्रभावित हैं। ऐसे कठिन समय में मुख्यमंत्री बदलने जैसी झूठी खबरें फैलाना न केवल राहत एवं बचाव कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करता है, बल्कि सरकारी कामकाज और प्रशासनिक व्यवस्था को भी प्रभावित करता है।
उत्तराखंड पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अपुष्ट अथवा भ्रामक सूचना का प्रसार करने से बचें।
पुलिस सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी कर रही है। सोशल मीडिया के कालमियों को भी स्पष्ट चेतावनी दी जाती है कि अफवाह फैलाने अथवा भ्रामक पोस्ट करने पर उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
मीरजापुर में 25 केन्द्रों पर 43,200 अभ्यर्थी देंगे यूपी पीईटी परीक्षा
मतदाता एंट्री में बाजी मारने वाले 8 बीएलओ बनेंगे 'चुनावी स्टार', मिलेगा कैश प्राइज
(राउंड अप) हिमाचल में दो सितंबर तक बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट, चार हाइवे सहित सैंकड़ों सड़कें बंद
पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दाे आतंकी पकड़े गए, हैंड ग्रेनेड व पिस्ताैल बरामद
हिसार :बरसात बनने लगी आफत, पावर हाउस में घुसा पानी, बिजली सप्लाई बाधित