रांची, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में गुरुवार को घर वापसी कार्यक्रम के तहत गुमला जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश महासचिव शिव कुमार भगत और उनके समर्थकों को माला और अंगपट्टिका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
इस अवसर पर नए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि राहुल गांधी का वोट चोरी रोकने के अभियान से प्रेरित होकर युवा वर्ग कांग्रेस से जुड रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पिछड़े और कमजोर तबके की आवाज को जिस प्रकार उठाया और उस पर संघर्ष कर रहे हैं ये अब लोगों को समझ में आ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले 11 वर्षों से संविधान को बदलने की सोच के साथ देश के संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बना रही है. इसके खिलाफ अब युवा भी लड़ाई लडने के लिए तैयार हैं. यह उसी का परिणाम है कि सैकड़ों नये युवा भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
कमलेश ने कहा कि भाजपा की कार्यशैली और उनके नेताओं की सोच के कारण ही हर तबके के लोग उसका प्रतिकार कर रहे हैं. कांग्रेस इस देश में मजलूम और वंचितों की आवाज है और इस आवाज को दबाने की कोशिश भाजपा की ओर से की जाएगी.
इस अवसर पर लोकसभा सदस्य कालीचरण मुंडा, प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, महासचिव सुरेन्द्र सिंह, अभिलाष साहु, राजन वर्मा, राकेश किरण महतो सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

कटरीना के अलावा 2025 में इन अभिनेत्रियों ने दिया बेबी बॉय को जन्म, धूमधाम से किया घर में स्वागत

अमेरिका जाकर IT सेक्टर में जॉब चाहिए? यहां देखें टॉप-10 कंपनियां, जो दे रहीं सबसे ज्यादा जॉब्स

ये 5ˈ चीज़े खाना शुरू कर दो, खून की कमी जड़ से होगी खत्म। हीमोग्लोबिन लेवल्स को तेजी से बढ़ाने के 100% नेचुरल तरीके﹒

iPhone 18 Pro Leaks: अंडर-डिस्प्ले Face ID और नए कैमरे से ये फोन उड़ा देगा सबके होश!

आईपीएल 2026: एमएस धोनी खेलेंगे, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया कंफर्म




