गुवाहाटी, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । त्यौहारी भीड़ के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवा को दोनों दिशाओं से 13-13 अतिरिक्त फेरों के लिए जारी रखने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें अपने मौजूदा दिनों, समय-सारणी, कोच की संख्या और ठहरावों के साथ ही चलेगी। इन ट्रेन सेवाओं के विस्तार से उन रूटों पर अन्य ट्रेनों के वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को भी लाभ होगा।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने शुक्रवार काे बताया कि ट्रेन संख्या 09189 (मुंबई सेंट्रल – कटिहार) स्पेशल की परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है और यह अब 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर, 2025 तक चलेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 09190 (कटिहार – मुंबई सेंट्रल) स्पेशल 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर, 2025 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 05638 (सिलचर – नाहरलगुन) स्पेशल की परिचालन अवधि बढ़ाई गई है और यह अब 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर, 2025 तक चलेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05637 (नाहरलगुन – सिलचर) 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर, 2025 तक चलेगी।
एक अन्य ट्रेन संख्या 05628 (अगरतला – गुवाहाटी) स्पेशल की परिचालन अवधि बढ़ाई गई है और यह अब 2 अक्टूबर से 25 दिसंबर, 2025 तक चलेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05627 (गुवाहाटी – अगरतला) 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर, 2025 तक चलेगी। ————————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
चयनकर्ताओं ने करुण नायर को नजरअंदाज करने का फैसला कर लिया : आकाश चोपड़ा
VIDEO: 'हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल है', कैमरामैन की बात सुनकर हंस पड़े हार्दिक पांड्या
नेपाल में सोशल मीडिया साइट्स बंद करने के विरोध में संसद भवन के सामने 8 सितंबर से विरोध-प्रदर्शन
लोरमी में पहली बार निकली भव्य गणेश विसर्जन झांकी, आस्था का उमड़ा जनसैलाब
अनूपपुर: नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक मंदिर में चंद्र ग्रहण का असर, शयन आरती के समय में बदलाव