जौनपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh में जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में sunday देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.
अपर Superintendent of Police (देहात) आतिश कुमार सिंह ने Monday को बताया कि बंधवा तिराहे पर sunday की देर रात वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन चालक को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
एएसपी देहात ने बताया कि घायल युवक की पहचान करण चौहान के रूप में हुई. वह 9 अक्टूबर को मोलानापुर गांव में राज सिंह चौहान पर हुई फायरिंग की घटना में वांछित था. उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगी थी. अभियुक्त करण के पास से तमंचा मय कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किए गया. अभियुक्त के खिलाफ जौनपुर के अलावा Prayagraj जिल में गैंगस्टर, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट सहित लगभग 16 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.—————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

टेलीग्राम पर फैला रहा था कट्टरपंथ का जहर... शवारमा बेचने वाले हैदराबाद के डॉक्टर को गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार

नोएडा में सिर कटी लाश की पहचान के लिए लगीं पुलिस की 45 टीमें, क्या बिछुए के पोस्टर से सुलझेगी पहेली?

भारत भेजे गये 'उड़ते टैंक' अपाचे की बीच रास्ते से ही रहस्यमय वापसी, ब्रिटेन में 8 दिन रुके, आधे रास्ते से किसने रोकी डिलीवरी?

उत्तरी हवाओं से राजस्थान में सर्दी बरकरार, फतेहपुर रहा सबसे ठंडा

आपकी थालीˈ में रोज आने वाली ये सफेद चीजे बना रही हैं आपको हार्ट का मरीज﹒




