जयपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Bihar समाज संगठन के प्रमुख महापर्व डाला छठ की शुरुआत नहाए खाय के साथ शुरू हुआ .
Bihar समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि sunday को व्रती महिला एवं पुरुष निर्जला निराहार व्रत रखा . शाम को मिट्टी की चूल्हे पर चावल व गुड़ से बनी खीर व सूखी रोटी एवं केले के पत्ते पर प्रसाद निकाल कर रखने के बाद तुलसी पत्ता रखकर घी की दीपक जलाकर भगवान सूर्य देव व छठी मईया को भोग लगाया, उसके बाद व्रती प्रसाद ग्रहण किये . प्रसाद ग्रहण करने के समय व्रती को किसी भी प्रकार का आवाज सुनाई नहीं दे . रिश्तेदार परिवार के पूरे समूह इस प्रसाद को ग्रहण करते हैं. आस-पास के पड़ोसी को भी जिनके यहां यह पर्व नहीं मनाया जाता है, उनको बुलाकर प्रसाद खिलाया जाता है. इस प्रसाद का बहुत बड़ा ही महत्व है. इसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत जो Monday को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न होगा . जिसके चलते गलता जी सहित अन्य जगहों पर बनाए गए कृत्रिम तालाब में श्रद्धालुओं का भीड रहेगी.
राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार ने कहा कि नहाय खाय के बाद जो महिलाएं व पुरुष व्रत किये. शुद्ध शाकाहारी भोजन जिसमें चावल चने की दाल और लौकी की सब्जी के रूप से ग्रहण किया. डाला छठ महापर्व को जयपुर में विभिन्न स्थानों पर जैसे की मुख्य आयोजन गलता जी तीर्थ , शास्त्री नगर स्थित स्वर्ण जयंती गार्डन के पीछे किशन बाग में, हसनपुरा दुर्गा विस्तार कॉलोनी , दिल्ली रोड ,प्रताप नगर, मालवीय नगर, रॉयल सिटी माचवा, मुरलीपुरा ,आदर्श नगर, विश्वकर्मा, जवाहर नगर, निवारू रोड ,झोटवाड़ा लक्ष्मी नगर, कानोता ,आमेर रोड , सोडाला, अजमेर रोड, हीरापुरा पावर हाउस, सिविल लाइंस, गुर्जर की थड़ी , आकेड़ा डुंगर इत्यादि जगहों पर बड़ी धूमधाम से सूर्य उपासना का महापर्व मनाया जाएगा .
गोविंददेव जी मंदिर में छठ महोत्सव श्रद्धालुओं ने किया सामूहिक सूर्य अर्घ्यदान
इधर sunday को आराध्य देव राधा गोविंद देवजी मंदिर परिसर में छठ महोत्सव मनाया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक एकता के भाव से इस लोक आस्था के महापर्व में भाग लिया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में हुआ. इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ, ब्रह्मपुरी की टोली ने सूर्य गायत्री पंचकुंडीय महायज्ञ संपन्न कराया. गायत्री कचोलिया और दिनेश कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ सम्पन्न कराया.
यज्ञ के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा जल सहित विभिन्न पवित्र नदियों के जल से सामूहिक सूर्य अर्घ्यदान किया. मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने ठाकुर राधा गोविंद देवजी, वेदमाता गायत्री और गुरुसत्ता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर महायज्ञ का शुभारंभ किया. पूरे परिसर में “ॐ सूर्याय नमः” और “जय छठी मैया” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा.
पदाधिकारियों का सम्मान भी किया
छठ महोत्सव के आयोजन में सहयोग देने वाली समितियों के पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया. Bihar समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री चन्दन कुमार, संगठन मंत्री सुशील कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी और गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के सह-व्यवस्थापक मणि शंकर पाटीदार ने सभी अतिथियों को दुपट्टा ओढ़ाकर, प्रसाद एवं साहित्य भेंट कर सम्मानित किया. मंदिर प्रबंधन की ओर से छठ व्रतियों को सूर्य अर्घ्य अर्पण के लिए सामग्री भी प्रदान की गई.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

India Agri Growth: चीन से बहुत पीछे...भारत के वो 'दुश्मन' जिन्होंने होने नहीं दी बराबरी, दिग्गज अर्थशास्त्रियों ने किया खुलासा

शी चिनफिंग ने पैलेस संग्रहालय की शताब्दी प्रदर्शनी का किया दौरा

हर्षोल्लास से मनाया जायेगा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस, भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर होगा मुख्य कार्यक्रम

बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नियमित हेल्थ कैंप लगाए जाएं: राज्यपाल

डाला छठ के तीसरे दिन वाराणसी में अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया पहला अर्घ्य




