हिसार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 1 से 13 अगस्त तक एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में ओडीएम महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा भावना शर्मा 48 कि.ग्रा. भार वर्ग में देश की तरफ से खेलेंगी। महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अजीत सिंह ने बुधवार काे शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भावना शर्मा एक बेहतरीन बॉक्सर हैं और उन्हें उम्मीद है कि भावना शर्मा इस प्रतियोगिता में मैडल जीत कर देश की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिमा कुमार ने भी भावना को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भावना शर्मा निश्चित तौर पर मैडल जीत कर अपने देश, महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि ओडीएम महाविद्यालय में खेलों के लिए बेहतरीन सुविधाओं के साथ-साथ अनुभवी कोच भी हैं जिसके चलते यहां के विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
भारतीय नौसेना प्रमुख ने जापान के रक्षा मंत्री से की मुलाकात, रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा
अमेरिकी टैरिफ पर हन्नान मोल्लाह बोले, 'आम जनता को होगा नुकसान'
रिमोट वर्क की मांग बढ़ने के साथ भारत में औपचारिक नियुक्तियां स्थिर : रिपोर्ट
आमिर खान ने बताया बहुभाषी होने का फायदा, बोले- '44 की उम्र में सीखी मराठी'
हिंदी सिनेमा की तीन 'गोल्डन गर्ल्स' ने साझा किए खास पल, खाने का उठाया लुत्फ