गाजियाबाद, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर 23 स्थित विशाल मेगा मार्ट में Monday को अचानक आग लग गई. मॉल में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि Monday को संजय नगर के सेक्टर 23 स्थित विशाल मेगा मार्ट में अज्ञात कारण से अचानक आग लग गई. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि विशाल मेगा मार्ट 3 मंजिला है. आग भवन के द्वितीय तल पर लगी थी. आग तेजी से फैल रही थी.
उन्होंने बताया की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने चारों तरफ से आग को बुझाना शुरू किया तथा आग को फैलने से रोका. उन्होंने बताया कि आगे के चलते उठते धुएं के कारण बचाव कार्य में काफी कठिनाई आई. दमकल पुलिस ने माल का शीशा तोड़कर ब्रिथ एनालाइजर सेट पहनकर अंदर प्रवेश किया, और उसके बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि घटना के समय विशाल मेगा मार्ट बंद था, जिसकी वजह से कोई अंदर मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
जोधपुर डिस्कॉम के वाणिज्यिक सहायक और निजी वाहन चालक 3500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
योगी ने बांटे लैपटॉप और सिलाई मशीन, बोले- 'जहां नारी पूजी जाती है, वहां देवता बसते हैं!'
Amazon Diwali Special Sale: अमेजन पर शुरू हुई दिवाली सेल, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स
दीपावली से पहले अजमेर में बड़ी कार्रवाई, 1,900 किलो नकली खाद्य सामग्री नष्ट
दिल्ली में भारी बारिश से उड़ानें प्रभावित, इंडिगो एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी